लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में पूर्व, दिवंगत सैनिकों के परिवारों व वीर नारियों के लिए आयोजित होगा चिकित्सा शिविर

Ankita | Feb 1, 2024 at 11:17 am

HNN/ चंबा

जिला चंबा में पूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारों व वीर नारियों तथा उनके आश्रितों की स्वास्थ्य जाँच हेतु 6 फरवरी को चुवाड़ी व 13 फरवरी को पंचायत घर सुन्डला में चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। इस संबंध में जानकारी उपनिदेशक, सैनिक कल्याण कैप्टन अनुमेहा पराशर (सेवा निवृत) द्वारा दी गई है।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह शिविर स्टेशन हैडक्वाटर ईसीएचएस डलहौजी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में कर्नल एसएस काने, डा० वाई डी शर्मा, लैब टेक्नीशियन जोगिन्द्र सिंह, नर्सिंग असिस्टेंट लाभ सिंह व सुदर्शन कुमार भी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जिन्होंने खून व शुगर की जांच करवानी हैं वो खाली पेट आंए। उन्होंने चुवाड़ी व सुन्डला के समस्त पूर्व सैनिकों व वीर नारियों से आग्रह है कि ये सभी इस चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक उपस्थित हो कर इसका लाभ उठाएं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841