HNN/ हमीरपुर
जिला में पुलिस ने गाड़ी से चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामले में पुलिस द्वारा हमीरपुर और भोरंज निवासी अंकुर, अमित व रायल को गिरफ्तार कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। जानकारी अनुसार, एडिशनल एसएचओ कुलदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने कलूर के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान यहाँ टीम हर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जाँच पड़ताल कर रही थी।
तभी एक गाडी को जाँच के लिए रुकवाया गया जिसमें तीन युवक सवार थे। लिहाज़ा शक के आधार पर जब टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो 24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस किसी भी नशा तस्कर को बख्शने के मूड में नहीं है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





