लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में नहीं थम रहा डेंगू का आतंक, लगातार सामने आ रहे नए मामले

SAPNA THAKUR | Oct 26, 2021 at 2:13 pm

HNN/ हमीरपुर

जिला हमीरपुर में डेंगू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला में लगातार डेंगू से पीड़ित मरीज सामने आ रहे हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग लोगों को लगातार एहतियात बरतने की अपील कर रहा है तथा सलाह दी जा रही है कि घर व आसपास पानी को जमा न होने दें। कुल्लर, बाथरूम किचन में जल भराव पर आवश्यक ध्यान दें।

सलाह दी गई है कि बुखार में आहार का ध्यान रखें। हरी सब्जियां, फलों के साथ सुपाच्य भोजन करें। बता दें कि डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हमीरपुर में इन दिनों लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। हालाँकि यहां स्क्रब टायफस के मरीजों में तो कमी आई है परन्तु बीते एक सप्ताह से डेंगू के करीब एक दर्जन मरीज अस्पताल पहुंचे हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841