प्रशासन बच्चों की दैनिक गतिविधि पर ध्यान रखने के लिए अभिभावकों से हर घर जाकर कर रहा निवेदन
HNN/ऊना/ वीरेंद्र बन्याल
ऊना को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन अब हर घर में दस्तक दे रहा है जिसमें पंचायत टास्क फोर्स को और मजबूत बनाने के लिए स्कूल और कॉलेज के बच्चे भी शामिल होंगे। जिसकी शुरूआत पंचायत स्तर पर हो रही है अब प्रशासन हर घर में जाकर लोगो से नशे के दुष्प्रभावों से बचने के लिए लोगो को जागरूक करने के साथ-साथ बच्चों की दैनिक गतिविधि पर ध्यान रखने के लिए अभिभावकों से हर घर जाकर निवेदन कर रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उप तहसील जोल में कार्यरत नायब तहसीलदार कुलतार सिंह के मार्गदर्शन में हर घर दस्तक अभियान को आगे बढ़ाने और जिलाधीश ऊना महोदय का संदेश पत्र द्वारा घर घर में हर जन तक पहुंचाने की शुरूआत आज चौकीमन्यार पंचायत में हुई l उन्होंने इस कार्यकर्म की अध्यक्षता करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए बह पंचायत टास्क फोर्स के साथ कॉलेज और स्कूल के बच्चे भी इस अभियान में शामिल होंगे और मिलकर इस अभियान पर काम करेंगे आने वाले समय मे हर पंचायत में प्रशासन के साथ इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

हर घर, हर गांव में हर जन को इस अभियान के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी। इस अभियान को तभी सफल बनाया जा सकता है अगर समाज का हर एक व्यक्ति इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाए अगर आपके आस-पास कोई नशा करता है या नशा बेचता है तो ऐसे लोगो की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाए। ताकि युवाओं को नशे के जाल में फंसने से बचाया जा सके। अभिभावक अपने बच्चों की ख्वाहिशें पूरी करने में ही व्यस्त न रहें, बल्कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर भी पूरी नजर रखें। उनके बच्चे कर क्या रहे हैं।
अधिकतर लोग जो नशा करने और बेचने वालो को जानते भी है लेकिन वो इस बात को छिपाकर नशा बेचने वालो को ही बचा रहे होते हैं जो लोग नशे के आदी बन चुके हैं और बिना नशे के नहीं रह पाते हैं, उन्हीं लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने के द्वारा हर घर दस्तक़ अभियान को चालू किया गया। अगर किसी को नशे से सबंधित जानकारी प्राप्त करनी हो तो बो नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत दिए गए हेल्पलाइन नंबर 9418064444 पर कॉल करके पता कर सकता है l
अगर आपके इलाके में कोई नशे का सेवन या कारोबार कर रहा है तो ड्रग फ्री हिमाचल एप पर इसकी जानकारी दे सकता है। इस मौके पर नशा मुक्त ऊना अभियान के मुख्य समन्वयक सतपाल रणावत ने समस्त पंचायत टास्क फोर्स के सदस्यों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की l
जिसमे ग्राम पंचायत चौकीमन्यार प्रधान संजय जस्सल, उप प्रधान जीवन बाली, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी अतुल स्थानीय कॉलेज के नोडल अधिकारी राम सिंह साथ में कॉलेज के पीयर्स लीडर्स, स्थानीय स्कूल के मेंटर टीचर वीरेंद्र सिंह स्कूल के पीयर्स लीडर्स समसत आशा कार्यकर्ता समस्त आगनवाड़ी समस्त पंचायत प्रतिनिधि और एनएसएस के बच्चे शामिल रहे l
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





