HNN / मनाली
ज़िले में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाता कुल 9054 हैं। जिनमें से 3281 मतदाताओं ने फॉर्म 12-डी के द्वारा घर से ही मतदान करने की सहमति दी है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने बताया कि इस कार्य के लिए ज़िला निर्वाचन आयोग द्वारा 40 मतदान दलों का गठन किया गया है।
जिसमें 5 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं और मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इनमें मनाली में 11, कुल्लू में 11, बंजार में 10 तथा आनी में आठ दल शामिल हैं। जिले में पिछले दो दिनों में कुल 787 दिव्यांगजनों व 80 वर्ष से अधिक आयु वालों ने अपने घर से ही मतदान किया है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841