HNN / काँगड़ा
जिला कांगड़ा में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 3 जुलाई को दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक बैजनाथ, पालमपुर, नगरोटा बगवां और धर्मशाला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। पुलिस विभाग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए है, जिनमें 16,698 पुरुष, 3,223 महिला और 183 पुरुष चालक शामिल हैं।
एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय शिमला से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार जिन उम्मीदवारों के खिलाफ अभियोग दर्ज किए गए हैं, उनको न तो रोल नंबर जारी किए गए हैं और न ही उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी। प्रत्येक हाल/कमरे में जैमरों का प्रयोग किया जाएगा। अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से जानकारी दे दी गई है।
ये होंगे परीक्षा केंद्र
जिला कांगड़ा में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें राजकीय आईटीआई बैजनाथ, क्रेयोन वर्ल्ड स्कूल बैजनाथ, पीएसआर राजकीय डिग्री कॉलेज बैजनाथ, माउंट कार्मल स्कूल बैजनाथ, श्री साई यूनिवर्सिटी बैजनाथ, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर, संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर, कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर, शहीद कैप्टन विक्रम बतरा कॉलेज पालमपुर, केएलबी कालेज फॉर गर्ल्ज पालमपुर, नेताजी सुभाष चंद्र कॉलेज ऑफ नर्सिंग पालमपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल पालमपुर, डीएमसी हॉस्पिटल पालमपुर, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, गोस्वामी गणेश दत्त संत धर्म डिग्री कॉलेज राजपुरा पालमपुर, माउंट कार्मल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर, राजकीय डिग्री कॉलेज धर्मशाला, राजकीय डाइट धर्मशाला, बीएड कॉलेज धर्मशाला, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मशाला, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां, राजकीय डिग्री कॉलेज नगरोटा बगवां, अक्षय मैरिज पैलेस नगरोटा बगवां, हिमालयन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा बगवां, बी फार्मेसी कालेज नगरोटा बगवां, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वायज) नगरोटा बगवां व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्ज) नगरोटा बगवां को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।