लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में इस दिन यहां लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत….

PARUL | Feb 29, 2024 at 2:30 pm

HNN/कुल्लू

जिला न्यायालय कुल्लू, मनाली और बंजार न्यायालय में 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कुल्लू के सचिव आभा चौहान द्वारा यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला न्यायालय में लोक अदालत की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष देवेंद्र कुमार करेंगे।

लोक अदालत में दुर्घटना क्लेम, श्रम विवाद, बिजली पानी के बिल संबंधी विवाद, बैंक से संबंधित विवाद, वैवाहिक और विशेष रूप से दो लाख रुपये के चेक से लेनदेन के मामले लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन मोटर व्हीकल के चालानों का भी निपटारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के न्यायालय में इस प्रकार से लंबित मामले हैं, वह ऐसे मामलों को लोक अदालत में लगा सकते हैं। उन्होंने लोगों से लोक अदालत का भरपूर लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू से भी संपर्क किया जा सकता है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841