HNN/ कुल्लू
मनाली प्रशासन द्वारा मौसम विभाग द्वारा बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के येलो अलर्ट को देखते हुए रोहतांग दर्रा आधिकारिक तौर पर पर्यटकों की आवाजाही बंद के लिए बंद कर दिया गया है। इस साल तय समय से 14 दिन देरी से रोहतांग दर्रा बंद किया गया।
प्रशासन ने मढ़ी में स्थापित पुकिस चौकी भी गुलाबा स्थानांतरित कर दी है। गौरतलब है कि रोहतांग दर्रा हर साल 15 नवंबर को आधिकारिक तौर पर यातायात के लिए बंद होता है। इस साल मौसम साफ रहने के कारण अभी तक वाहनों की आवाजाही जारी है।
लेकिन, अब मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिन तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा का कहना है कि अब से रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि रोहतांग के लिए ऑनलाइन परमिट बनाने की साइट भी बंद कर दी गई है।