लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला परिषद कैडर अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

PARUL | Sep 30, 2023 at 2:51 pm

HNN/नाहन

जिला परिषद कैडर के अधिकारी व कर्मचारी शनिवार को अनिश्चितकालीन कलम छोड़ो हड़ताल पर बैठ गए। इस दौरान दर्जनों कर्मचारी खंड विकास अधिकारी नाहन के कार्यालय परिसर पहुंचे। जहां कर्मचारियों ने अपनी मांगों को फिर दोहराया। दरअसल, जिला परिषद कैडर के कर्मचारी सरकार से ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग में विलय की मांग कर रहे हैं।

पिछले साल भी कर्मचारी हड़ताल पर डटे रहे, लेकिन आज तक ये मांग पूरी नहीं हो पाई है। जिला परिषद कर्मचारी एवं अधिकारी महासंघ की उपाध्यक्ष बिमला शर्मा और महासचिव गोपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि कर्मचारी लंबे समय से पंचायती राज विभाग में विलय की मांग कर रहे हैं। लेकिन न तो पिछली सरकार ने मांगों पर गौर किया और न ही वर्तमान सरकार सुध ले रही है।

उन्होंने कहा कि कई कर्मियों को छठे वेतन आयोग का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि पिछले साल सितंबर 2022 में इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके साथ साथ कर्मचारियों का अब भी एनपीएस कट रहा है। ऐसे कई कर्मचारी हैं, जिन्हें पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841