लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतगणना का कार्य पूरा

PRIYANKA THAKUR | 6 अक्तूबर 2021 at 6:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

निर्वाचित हुए जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन की भी हुई आधिकारिक घोषणा 

HNN / लाहौल-स्पीति

जिला परिषद और पंचायत समिति लाहौल के सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतगणना का कार्य पूरा हो गया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि आज लाहौल- स्पिति जिला परिषद के 10 वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के अलावा पंचायत समिति लाहौल के 14 वार्ड  सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतों की गणना की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला परिषद के 7 वार्डों की गणना केलांग जबकि 3 वार्डों के मतों की गणना काजा में संपन्न की गई। जिला परिषद के लिए निर्वाचित हुए सदस्यों में उदयपुर वार्ड से महेंद्र सिंह, त्रिलोकनाथ से राजेश शर्मा, जाहलमा से छेजंग डोलमा, वारपा से वीना देवी, केलांग से कुंगा ज्ञालछन, सिसु से अनुराधा, कोलंग से दोरजे अंगरुप, लोसर वार्ड से छेरिंग संडूप, काजा वार्ड से मोना देवी और सगनम वार्ड से तंजिन फगडोल शामिल हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें