HNN / चंबा
कोरोना टीकाकरण पंजीकरण करवाने और कोरोना रोधी टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण की सूची जारी कर दी है। टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण के लिए पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि आज स्वास्थ्य खंड पुखरी, आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, मेडिकल कॉलेज चंबा, सीएचसी साहू, पीएचसी पुखरी , मोबाइल टीम साच, माइ का बाग, परेल, रींड़ा, कोटी,कन्दला, मऊआ, हमल, टिकरी, बरौर, चंबी, जडेरा, सिलाघ्राट में कोविड-19 टीकाकरण किया जायेगा। स्वास्थ्य खंड तीसा में ग्राम पंचायत बैरागढ़, सत्यास, श्री, गुलेई, देवीकोठी, टेपा, खुशनगरी, हतवास, भावला, देहग्रा, सिविल हॉस्पिटल और मोबाइल वैन तीसा में टीकाकरण किया जायेगा।
स्वास्थ्य खंड किहार मे ग्राम पंचायत सिंगधार, गवालू, सूंडला, एमसीएच सलूणी,किहार पीएचसी सालवा, नडाल डण्डी मे टीकाकरण शिविर आयोजित किए गए है। स्वास्थ्य खंड भरमौर में एमसीएच भरमौर, होली, गरौला में गाव सन्न हेल्थ सेंटर चौवीया मोबाइल वैन भरमौर, दूरगेठी चेक पोस्ट में टीका लगाया जायेगा। स्वास्थ्य खंड चूड़ी में सीएचसी चूड़ी, मैहला, हेल्थ सेंटर बरेई, कलसुई, गुराड़, सीनियर सेकेंडरी स्कूल करिंया, गुडेई, कुपाड़ा, कोलका, भरिया, कीडी, भाला, बलोथ, गेहरा, में टीका कोरोना रोधी टीकाकरण किया जाएगा।
समोंट बचत भवन, डलहौजी और सिविल हॉस्पिटल चुवाडी,सीएचसी बाथरी, पी एच सी हूनेरा, बगधार, ग्राम पंचायत भराडी, मोबाइल टीम काहरी, रकड़, टिकरी, करखट, समलेयू, साड़ल बनीखेत, सिहुता, केंथली, ककीरा, नेनीखंड,ग़रनौटा और चेक पोस्ट तुनूहट्टी इसके अलावा स्वास्थ्य खंड किलाड़ में सिविल अस्पताल किलाड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरथी हेल्थ सेंटर करयास में टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इन शिविरों में जाकर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठायें। कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं अभी भी घर से बाहर निकलते समय मास्क पहने और कोरोना नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।