प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के साथ जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना, छोटा शिमला में पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह का किया लोकार्पण
शिमला
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिमला के ऐतिहासिक जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर वे मंदिर परिसर में 108 फीट ऊंची हनुमान ध्वज की स्थापना समारोह में भी शामिल हुए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आध्यात्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जाखू मंदिर प्रदेशवासियों की आस्था का केंद्र है। यहां भगवान हनुमान की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित है और राज्य सरकार इस स्थल को आध्यात्मिक और पर्यटन की दृष्टि से और अधिक आकर्षक बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में भगवान राम की प्रतिमा भी लगाई जाएगी, जिसके लिए वन अधिनियम से संबंधित प्रक्रियाएं जारी हैं।
श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं होंगी बेहतर
मुख्यमंत्री ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, बैठने की व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जाएगा। इन सभी कार्यों में पर्यावरण संतुलन का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
आपदा राहत व पुनर्वास सर्वोच्च प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें गैर-वन भूमि पर बसाया जाएगा। वन भूमि पर पुनर्वास के लिए केंद्र से स्वीकृति मांगी गई है। सड़कों की बहाली को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि किसानों और बागवानों की फसलें मंडियों तक पहुंच सकें।
दिल्ली दौरे में रखी प्रदेश की बात
मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री सहित अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर आपदा से हुए नुकसान को सामने रखा है। उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार से राहत मिल सकती है।
विश्राम गृह का लोकार्पण, ऑनलाइन बुकिंग जल्द
मुख्यमंत्री ने छोटा शिमला में पीडब्ल्यूडी के नव-निर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण भी किया। इस भवन में 4.15 करोड़ रुपये की लागत से नौ विशेष कक्ष बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी विश्राम गृहों को ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है ताकि आम जनता भी इसका लाभ उठा सके।
पर्यटक न घबराएं, हिमाचल खुला है
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर हिमाचल को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, जबकि राज्य का अधिकांश भाग पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि वे निसंकोच हिमाचल आएं और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें।
समारोह में अनेक गणमान्य हुए उपस्थित
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विधायक कमलेश ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया), राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष देवेंद्र श्याम, उद्योग विकास निगम उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल और उपायुक्त अनुपम कश्यप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





