लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जयराम सरकार कर्मचारी हितैषी- बोले अनिल गौतम

SAPNA THAKUR | 6 मार्च 2022 at 2:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक-परिचालक महासंघ की बैठक नाहन सर्किट हाउस में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष अनिल गौतम के द्वारा की गई। बैठक में सिरमौर के सभी खंडों के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। गौरतलब हो कि राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक-परिचालक महासंघ में पहली बार सिरमौर को प्रदेश का नेतृत्व मिला है। जिसको लेकर सभी विभागों के चालकों व परिचालकों के द्वारा राज्य अध्यक्ष अनिल गौतम का जोरदार स्वागत भी किया गया। बता दे अनिल गौतम जिला सिरमौर के पच्छाद से ताल्लुक रखते हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की जयराम सरकार कर्मचारी हितैषी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तमाम राजकीय व अर्द्ध राजकीय चालक-परिचालकों की समस्याओं को लेकर जल्द मुख्यमंत्री से भी मिला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बहुत से विभागों में चालकों और परिचालकों के पद खाली पड़े हैं जिन्हें भरने के लिए सरकार से आग्रह भी किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद उनकी जगह दूसरे चालकों को जल्दी भर्ती किया जाना चाहिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तो वही उन्होंने यह भी कहा कि चालक और परिचालक प्रदेश में बड़ी ही विषम परिस्थितियों में अपनी सेवाएं देते हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को जल्द दूर किया जाए। उन्होंने सरकार से यह भी मांग करी कि जिन चालक-परिचालकों के पास सरकारी रिजल्ट उपलब्ध नहीं है उन्हें क्वार्टर भी अलाउड किए जाएं। इस मौके पर जिला सिरमौर के सभी मंडलों से आए चालक व परिचालकों ने राज्य अध्यक्ष को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

जिसको लेकर राज्य अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि वह जल्द से जल्द सरकार के समक्ष तमाम मांगों व समस्याओं को उठाएंगे। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि जयराम सरकार कर्मचारी हितैषी है निश्चित ही उनकी समस्याओं का समाधान भी क्रमबद्ध तरीके से जल्द किया जाएगा। इस मौके पर राज्य उपाध्यक्ष बलवीर सिंह कवर, नाहन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश, पांवटा साहिब से नंदलाल, शिलाई से सुरेंद्र ठाकुर, राजगढ़ के मैत्री दत्त तथा संगडाह के अध्यक्ष सतपाल सिंह आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें