लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जयंती माता मंदिर नोहरा में पांच लाख से निर्मित होगा सामुदायिक भवन- डॉ. शांडिल

PARUL | Dec 2, 2023 at 12:29 pm

स्वास्थ्य मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

HNN/पच्छाद

स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नारग के समीप जयंती माता मंदिर नोहरा में आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत ज्ञानयज्ञ में भाग लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने पूजा अर्चना की और प्रदेश के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की।

उन्होंने जयंती माता मंदिर नोहरा में आने वाले श्रद्धालुओं एवं लोगों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन बनाने के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया तथा अपने क्षेत्र तथा व्यक्तिगत समस्याएं उनके समक्ष रखीं।

उन्होंने सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने दीद भडूत ग्राम पंचायत के नोहरा में औषधालय खोलने की मांग पर भूमि उपलब्ध होने पर औषधालय खोलने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने भडूत ब्लॉक में आपदा के दौरान बहे रोड का एस्टीमेट बनाकर शीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिए।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841