हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन (सिरमौर)
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के निर्देशानुसार, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के विधानसभा क्षेत्र 27-बडगाम के उप-चुनाव के लिए प्रवासी मतदाताओं हेतु एक नई ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त), सिरमौर कार्यालय ने यह सूचना जारी करते हुए बताया कि यह पहल कश्मीर संभाग के उन नागरिकों को सरल एवं सुरक्षित तरीके से मतदान का अधिकार प्रदान करती है जो काम के सिलसिले में अपने गृह क्षेत्र से बाहर रह रहे हैं।
इस सुविधा का लाभ वे मतदाता उठा सकते हैं जिनके पास राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, जम्मू और कश्मीर द्वारा जारी प्रवासी प्रमाण पत्र है। इन मतदाताओं को दो विकल्प दिए गए हैं: वे दिल्ली, उधमपुर और जम्मू में स्थापित विशेष मतदान केंद्रों पर जाकर फॉर्म-एम के माध्यम से मतदान कर सकते हैं, या डाक मतपत्र (फॉर्म 12-सी) का विकल्प चुन सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आवेदन प्रस्तुत करने के लिए मतदाता अपने निकट के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। फॉर्म-एम एक परिवार के सभी पात्र सदस्यों के लिए भरा जा सकता है, जबकि फॉर्म 12-सी प्रत्येक मतदाता द्वारा व्यक्तिगत रूप से भरा जाएगा।
आवेदक द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की जांच संबंधित अधिकारी द्वारा ऑनलाइन पोर्टल ईआरओ नेट पर की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सिरमौर में रह रहे सभी पात्र प्रवासी मतदाताओं से अपने मताधिकार का जिम्मेदारी से प्रयोग करने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए www.nvsp.in या www.eci.gov.in वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





