जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले का कोकरनाग इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें सेना के 2 अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि आतंकियों को एक जगह देखा गया है।
इसके बाद आतंकवादियों की तलाश मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना के कर्नल ने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए आतंकियों पर हमला बोल दिया। इसमें आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि डीएसपी हुमायूं भट की 2 महीने की बेटी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के रिटायर्ड आईजी गुलाम हसन भट के बेटे हुमायूं भट को बहुत ज्यादा खून बहने की वजह से बचाया नहीं जा सका। जानकारी के मुताबिक इलाके में सुरक्षाकर्मियों की टीम एक ठिकाने पर आतंकियों का पीछा कर रही थी।
सुरक्षाबल के अधिकारी उस स्थान पर चढ़ गए, जहां 2-3 आतंकवादियों के छिपने की सूचना मिली थी, लेकिन जैसे-जैसे वे ऊपर चढ़े। उन पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान सेना के कर्नल मौके पर ही शहीद हो गए। जबकि अन्य दो अफसर गोली लगने से घायल हो गए।
उन्हें हवाई मार्ग से श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। लिहाजा दोनों अधिकारी भी शहीद हो गए।