लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक-दूसरे पर बरसाए ईट और पत्थर

Published BySAPNA THAKUR Date Feb 1, 2022

HNN/ काँगड़ा

विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के तहत घुरकड़ी पंचायत में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते यह मारपीट खूनी झड़प में बदल गई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिया। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आगामी कार्यवाही अमल में लाई।

जानकारी अनुसार सोमवार सायं 24 से ज्यादा लोग मटौर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक जमीन पर कब्जा करने आए थे। जमीन के मालिक अमितेश शाह ने विरोध किया तो कब्जा करने आए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में करीब 15 मिनट तक पथराव होता रहा। बाद में स्थानीय लोगों की बढ़ती संख्या को देखकर कब्जा करने आए लोग भाग गए।

जमीन मालिक ने बताया कि जमीन का विवाद न्यायालय में चल रहा है और वह केस जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841