लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर / कोटड़ी व्यास के हर्ष का स्टेट योग टीम में चयन, धर्मशाला में करेगा सिरमौर का प्रतिनिधित्व

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 30 अक्तूबर 2025 at 11:16 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ग्राम पंचायत कोटड़ी व्यास के शहीद कमल कांत मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र हर्ष का चयन स्टेट लेवल योग टीम में हुआ है। उसने जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया था और अब वह धर्मशाला में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगा।

सिरमौर

लगातार योग में दिखा रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
हर्ष ने बीते दो वर्षों में लगातार राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। वह जयपुर और कोयंबटूर में आयोजित नेशनल योग प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले चुका है। हर्ष के नियमित अभ्यास और समर्पण ने उसे यह उपलब्धि दिलाई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

29 अक्टूबर से नाहन में चल रहा प्रशिक्षण कैंप
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पहले हर्ष का कैंप 29 अक्टूबर से गवर्नमेंट मॉडल स्कूल नाहन में चल रहा है। यह कैंप चार और पांच नवंबर को धर्मशाला में होने वाली स्टेट योग प्रतियोगिता की तैयारी के लिए आयोजित किया गया है।

गांव और स्कूल में खुशी की लहर
हर्ष की उपलब्धि पर कोटड़ी व्यास और पांवटा दून क्षेत्र में खुशी की लहर है। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी और स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर ने इस सफलता पर बधाई दी है। सभी ने कहा कि कोच और छात्र दोनों की मेहनत ने कोटड़ी व्यास स्कूल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

परिवार और एसएमसी ने दी शुभकामनाएं
हर्ष के पिता राज बब्बर ने कहा कि बेटे की सफलता पूरे परिवार के लिए गर्व का विषय है। एसएमसी प्रधान मानसिंह, सदस्य सुमन, सर्वजीत कौर, मुल्क राज, राजकुमार, पवन कुमार और इसराना बेगम ने भी हर्ष को शुभकामनाएं दीं और कोच की सराहना की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]