आईटीबीपी ग्राउंड रिकांग पिओ में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली । उन्होंने विकास, आपदा राहत और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर सरकार की उपलब्धियां साझा कीं।
किन्नौर
स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों को नमन
राजस्व मंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल आज विकास का आदर्श पहाड़ी राज्य बन चुका है और सरकार जनजातीय जिलों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आपदा राहत और विकास प्राथमिकता में
नेगी ने कहा कि 2023 और 2025 की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए विशेष राहत पैकेज प्रदान किया गया है, जिसमें इस वर्ष राहत राशि 25 गुना तक बढ़ाई गई है। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
महिलाओं के लिए सुख सम्मान निधि योजना
उन्होंने बताया कि ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ के तहत 2 लाख 95 हजार से अधिक महिलाओं को 1500 रुपये मासिक सहायता दी जा रही है, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।
भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह में आईटीबीपी, पुलिस, होम गार्ड्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड और विभिन्न स्कूलों के बैंड ने परेड में भाग लिया। विभागीय झांकियों और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत कर दिया।
अधिकार और सम्मान वितरण
मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों, प्रेरणास्रोत व्यक्तियों, जवानों और कलाकारों को सम्मानित किया। वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत 40 लोगों को भू-पट्टे और भूमिहीनों को मालिकाना हक भी प्रदान किया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group