HNN/ नाहन
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग का एक मात्र उद्देश्य प्रदेश भर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करना है। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की दक्षता निर्माण में वृद्धि करके लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने 29 सितंबर 2022 को राज्य में चयनित सुविधाओ मे केयर कंपनियन प्रोग्राम सी.सी.पी को लागू किया है, जो नूरा हेल्थ और ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट के सहयोग द्वारा किया जाएगा। इस प्रोग्राम का फैसिलिटी लॉन्च 8 फरवरी 2023 को मेडिकल कॉलेज नाहन में व्यवस्तिथ किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस लॉन्च का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉक्टर श्याम कौशिक (मेडिकल सुपरिटेंडेंट) डॉ बलराम और डॉक्टर सुनील कक्कड़ द्वारा किया गया। इस उपलक्ष पर डॉक्टर कौशिक ने कहा कि केयर कंपनियन प्रोग्राम हिमाचल में पहली बार आयोजित किया जा रहा हैं । इस प्रोग्राम का उद्देश्य जच्चा बच्चा की मृत्यु दर कम करना है। इसमें मेडिकल कॉलेज में तैनात स्टाफ नर्सेज को पेशेंट के साथ आए प्रियजनों को प्रसव उपरांत शिशु और माता की देखभाल करने के लिए कौशल सिखाया जाएगा । इस प्रोग्राम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन का पूरा सहयोग मिलने का आश्वासन दिया जाएगा ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group