लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

छोटे वाहनों के लिए बहाल हुआ कालका-शिमला नेशनल हाईवे

Ankita |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
2 अगस्त, 2023 at 4:27 pm

HNN/ सोलन

जिला के सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे को दोपहर 12:30 बजे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है तथा जिला प्रशासन के द्वारा यातायात में फंसे हुए यात्रियों के लिए पानी, बिस्कुट भेज दिए गए हैं। दोनों तरफ से यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था कर दी गई है।

बता दें बीती रात तीन बजे के करीब कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर चक्की मोड़ के पास भूस्खलन हो गया, जिस कारण राजमार्ग का 40 मीटर लंबा हिस्सा बह गया। वहीं मार्ग बंद होने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोलन पुलिस की ओर से वाहनों को वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट किया गया है।

मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है। इसी के साथ वाहन चालकों के लिए रुट प्लान भी डाला गया है ताकि वह आसानी से आवाजाही की जा सके। शिमला की ओर आने वाली दूध, ब्रेड समेत अन्य गाड़ियां अभी तक नहीं पहुंची है। वहीं वैकल्पिक मार्ग धर्मपुर-कसौली-परवाणू संकरा होने से जाम की समस्या बनी रही।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841