HNN/ नाहन
जीवन को जीने की कला सिखाने वाली आर्ट ऑफ़ लिविंग श्री श्री रवि शंकर की अंतरराष्ट्रीय संस्था कोविड-काल में छात्रों के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई है। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के द्वारा प्रदेश को बच्चों का सहारा फोन हमारा कार्यक्रम के तहत 1500 स्मार्टफोन भेंट किए गए हैं। तो वही सोमवार को संस्था के सदस्यों के द्वारा डाइट प्रिंसिपल ऋषि पाल शर्मा के माध्यम से सिरमौर के 75 बच्चों को एंड्राइड फोन भेंट किए गए।
आर्ट ऑफ लिविंग डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सनी सहवाल ने बताया कि श्री श्री रविशंकर ना केवल स्वस्थ जीवन जीने की कला सिखाते हैं बल्कि बच्चों के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण साबित हो यह भी उनका प्रयास रहता है। आर्ट ऑफ लिविंग जिला प्रमुख राजेश परमार, सनी भाटिया का कहना है कि कोविड के चलते स्कूल बंद पड़े हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके लिए बहुत से निर्धन बच्चे ऐसे हैं जो एंड्रॉयड फोन नहीं ले पाते हैं। उन्होंने बताया कि श्री श्री रवि शंकर के निर्देशों के बाद उनकी संस्था प्रदेश सरकार के डिजिटल साथी प्रोग्राम में शामिल हुई है। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के माध्यम से डिजिटल साथी प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी। जिसके तहत उनकी संस्था के द्वारा प्रदेश के छात्र-छात्राओं को 1500 स्मार्टफोन भेंट किए गए है।
वही नाहन डाइट के प्रिंसिपल ऋषि पाल शर्मा नें अपने हाथों से बच्चों को एंड्रॉयड फोन भेंट किए। उन्होंने श्री श्री रवी शंकर और उनकी संस्था से जुड़े पदाधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा हेतु यह फोन दिए जाएंगे।
गौरतलब हो कि जिला सिरमौर में पहली से आठवीं कक्षा तक 58635 तथा आठवीं से 12वीं कक्षा तक 31600 छात्र-छात्राएं है। ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत डाइट के द्वारा बच्चों का सहारा फोन हमारा कार्यक्रम के तहत 26 फोन भी राज्य सरकार को दिए गए थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group