HNN/ शिमला
शिमला के रामपुर स्थित एक गांव में भीषण अग्निकांड की जानकारी मिली है। जिसमें बिथल गांव स्थित सुभाष चौहान की हार्डवेयर की दुकान में रखा लाखों का सामान जल कर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि यह इस क्षेत्र की सबसे बड़ी हार्डवेयर की दुकान थी। जिसमें होलसेल पर समान मिलता था । प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह 5:30 बजे के करीब हुई है। बताया जा रहा है कि दुकान में पहले एक चिंगारी सुलग रही थी।
जिसने कुछ मिनटों में विकराल रूप धारण करते हुए पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण अग्निकांड की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग अपनी फायर टेंडर को लेकर मौके पर पहुंच गए थे। कड़ी घंटों की मशक्कत के बाद इस भीषण अग्निकांड पर काबू पाया गया। इस आगजनी की घटना में दुकान में रखे प्लाई बोर्ड आदि सहित पूरा सामान जल कर राख हो गया है ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आग किन कारणों से लगी है इसकी पड़ताल अग्निशमन विभाग द्वारा की जा रही है। बड़ा सवाल यह भी उठता है कि इस तरह के बड़े जनरल स्टोर आदि में लाइसेंस दिए जाने से पहले फायर की एनओसी भी होनी जरूरी है। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं पर भी प्रश्न चिन्ह लगता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group