अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर राजकीय महाविद्यालय चौकीमीनार में एचआईवी मुक्त हिमाचल अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सामाजिक जागरूकता व सकारात्मक बदलाव के लिए एकजुट होकर संकल्प लिया।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
युवा शक्ति ने दिखाया जागरूकता का उदाहरण
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के चौकीमीनार कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब और रेड क्रॉस क्लब के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य युवाओं को एचआईवी/एड्स के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जागरूक करना और समाज में फैली भ्रांतियों व भेदभाव को समाप्त करना था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नेतृत्व में युवाओं की भूमिका अहम
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं की भूमिका और उनके सामाजिक योगदान को उजागर करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एचआईवी/एड्स के खिलाफ यह लड़ाई तभी जीती जा सकती है जब युवा पीढ़ी इसमें सक्रिय नेतृत्व करे।
कार्यक्रम का सफल संचालन
रेड रिबन क्लब और रेड क्रॉस क्लब की संयोजिका डॉ. सुमन डोगरा ने कार्यक्रम का संचालन किया और युवाओं में सामाजिक स्वास्थ्य व नैतिक चेतना को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। इस अवसर पर प्रो. कविता कौशल, डॉ. रामकुमार नेगी, प्रो. नवीन शर्मा, अधीक्षक राकेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक दिनेश कुमार, अमन कुमार और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group