HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के जाखू में चोरों ने एक घर में सेंधमारी की। इस दौरान शातिर सोने-चांदी के आभूषणों सहित नकदी पर हाथ साफ कर गए। वहीं दूसरी तरफ घर में हुई चोरी की वारदात का पता चलने पर देव भवन लोअर जाखू निवासी भीष्म देव जस्टा ने इस बाबत सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
लिहाजा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी की छानबीन की जा रही है। जानकारी के अनुसार घर पर किसी को ना पाकर शातिर मकान में घुस गए। इस दौरान शातिर डायमंड सेट, सोने-चांदी के जेवरात समेत 18 हजार रुपये की नकदी ले उड़े। वहीं दूसरी तरफ भीष्म देव की बेटी ड्राइविंग सीखने के बाद जब वापस घर लौटी तो उसके होश उड़ गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। जब वह अंदर गई तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था तथा आभूषण और नकदी गायब थी। उधर, डीएसपी कमल वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी की शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group