लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चैत्र नवरात्रि पर उपमुख्यमंत्री ने झलेड़ा मंदिर में की पूजा, भजन संध्या में लिया हिस्सा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

पुलिस विभाग के आयोजन में ‘हार्मनी ऑफ पाइंस’ बैंड की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को किया भावविभोर

धार्मिक आयोजन में की पूजा-अर्चना
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को झलेड़ा स्थित पुलिस लाइन मंदिर में आयोजित भव्य धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर माँ भगवती का आशीर्वाद लिया और संध्या के समय आयोजित भजन संध्या में भी उपस्थित रहे। उन्होंने ऊना पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे समाज में अध्यात्म और सकारात्मकता फैलाने वाला बताया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भक्ति संगीत से गूंजा मंदिर प्रांगण
भजन संध्या में हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रसिद्ध ‘हार्मनी ऑफ पाइंस’ बैंड ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित लोगों ने भक्ति गीतों का भरपूर आनंद लिया और मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिकों की रही उपस्थिति
इस धार्मिक आयोजन में उपमुख्यमंत्री की सुपुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री, विधायक सुदर्शन बबलू, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, एडवोकेट जनरल अनूप रत्तन, उपायुक्त जतिन लाल, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य विजय डोगरा, वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, अशोक ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी, उनके परिवार और झलेड़ा, लालसिंगी तथा शिवालिक कॉलोनी के नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]