HNN/ शिमला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी के सभी नेताओं से विधानसभा चुनावों के लिये मैदान में डटने को कहा है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस ने पहली बार अपने नेताओं को पार्टी टिकट के लिये आवेदन निःशुल्क रखें है जिससे आम कार्यकर्ता भी आवेदन कर सकें। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी का अंतिम फैंसला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की चुनाव समिति ही करेगी।
प्रतिभा सिंह ने पार्टी के कुछ नेताओं व पदाधिकारियों द्वारा अपनी जनसभाओं में पार्टी प्रत्यशियों को घोषित करने पर एतराज जताते हुए कहा है कि यह अधिकार केवल केंद्रीय आला कमान का है, इसलिए इसके अधिकारों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या हनन नही किया जाना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह एकजुटता के साथ तैयार है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा की अपने दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस आला कमान के साथ प्रदेश मामलों के प्रभारी सांसद राजीव शुक्ला से विधानसभा चुनावों बारे विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान प्रदेश के इन चुनावों पर अपनी पूरी नजर रखे हुए है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिये महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई है और जल्द ही सभी नेता अपनी इन जिम्मेदारियों को संभाल लेंगे।
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आते ही अपने सभी चुनावी वायदों को पूरा करेगी। कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन सरकार बनते ही 10 दिनों के भीतर लागू की जाएगी। बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी, जबकि किसानों-बागवानों सहित सभी कारोबारियों के हितों की रक्षा के लिये दीर्घकालिक योजनाएं बनाई जाएंगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





