चीन ने इस एप के जरिए भारत से पार कर दिए 400 करोड़, ईडी ने किया खुलासा, कई अकाउंट फ्रीज
ईडी ने ऑनलाइन गेमिंग एप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने करीब 25 करोड़ रुपये की रकम को फ्रीज कर दिया है।इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन गेमिंग एप एफआईईडब्ल्यूआईएन में चीनी नागरिकों के क्रिप्टो एकाउंट को भी फ्रीज कर दिया है। आरोप है कि ये गेमिंग एप भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है। जांच में पता चला है कि इस गेमिंग एप के जरिए भारत से 400 करोड़ रुपये चीन पहुंचाया गया था।
ईडी ने पहली बार ऑनलाइन गेमिंग एप एफआईईडब्ल्यूआईएन के चीनी नागरिकों के क्रिप्टो एकाउंट फ्रीज किए हैं।ईडी ने तीन चीनी नागरिकों के 3 क्रिप्टो एकाउंट सीज कर दिए हैं। करीब 25 करोड़ के क्रिप्टो एकाउंट ईडी ने फ्रीज किए हैं। ईडी ने अपनी जांच में बताया है कि इस गेमिंग एप के जरिए 400 करोड़ भारत से चीन पहुंचा है। ईडी ने इस मामले में चार भारतीय नागरिकों को भी गिरफ्तार किए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ईडी जांच में खुलासा हुआ है कि भारत में इस गेमिंग एप के जरिए चीनी मूल के नागरिकों ने भारत में बड़ी सेंध लगाकर करीब 400 करोड़ की कमाई की है।चीन ने गेमिंग एप से भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की बड़ी साजिश रची थी।ईडी ने की थी छापेमारी गौरतलब है कि ईडी ने कुछ पहले ही इस गेमिंग एप के खिलाफ देश में कई जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने कई भारतीय नागरिकों को भी गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने ही पूछताछ के दौरान बताया कि इस गेमिंग एप के जरिए भारत का 400 करोड़ रुपए चीन भेजे गए हैं। इस एप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग धोखाधड़ी को लेकर ईडी ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





