HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के चिड़गांव में चोरी की वारदात पेश आई है। यहां गांव के किसी व्यक्ति ने चिह्नित किए गए कायल के 12 स्लीपर चोरी कर लिए है। मामले में संबंधित फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ने पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 369 और 32, 33 आईएफ एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम अंबोई बीट में गश्त पर थी। गश्त के दौरान वन विभाग टीम ने देखा कि चिड़गांव में चिह्नित किए हुए 12 स्लीपर गायब है। जिनकी कीमत लगभग 17,88,400 आंकी गई है। वन विभाग की टीम ने इस बाबत फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर शक्ति सिंह को बताया। जिसके बाद शक के आधार पर फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ने गांव के एक व्यक्ति नरेश कुमार पर स्लीपर चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





