लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चाय की दुकान पर चरस के साथ पकड़ा गया शख्स, पुलिस ने की कार्रवाई

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चरस बरामद कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शख्स को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पांवटा साहिब बस स्टैंड के पास एक चाय की दुकान पर बैठे आरोपी की तलाशी के दौरान की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध नशा बेचने के कारोबार में संलिप्त है। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 205 ग्राम चरस बरामद हुई।

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी लंकेश, निवासी गांव एवं डाकघर पनोग, तहसील शिलाई (सिरमौर) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई को नशा तस्करी के खिलाफ अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना देकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें