Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
जैविक उर्वरकों और प्राकृतिक खेती के लिए प्रशिक्षण , 6131 किसान हो चुके हैं लाभान्वित
आत्मा परियोजना की उपनिदेशक संतोष शर्मा ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के घालूवाल और कर्मपुर गांवों में प्रगतिशील किसानों कुलवंत सिंह और वीना के खेतों का दौरा किया। उनके साथ ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक अंकुश शर्मा और सहायक तकनीकी प्रबंधक दविंदर कौर भी मौजूद रहे। दौरे के दौरान उन्होंने प्राकृतिक खेती से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की और जैविक उर्वरकों का उपयोग कर फसलों की पैदावार बढ़ाने की सलाह दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राकृतिक खेती में आत्मा की भूमिका:
आत्मा परियोजना के निदेशक वीरेंद्र बग्गा ने बताया कि अब तक हरोली और ऊना ब्लॉक के 6131 किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 5090 किसान लगभग 805 हेक्टेयर भूमि पर प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति के तहत 1976 किसानों ने पंजीकरण कराया है और उन्हें समय-समय पर प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से सहायता दी जा रही है।
किसानों के लिए योजनाएं और लाभ:
बग्गा ने कहा कि “प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना” के तहत किसानों को देसी गाय खरीदने के लिए 25,000 रुपये और परिवहन के लिए 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा, इनपुट डीलर्स को एक साल का डिप्लोमा कोर्स भी कराया जाता है, जिससे वे किसानों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें।
जानकारी और सहायता के लिए संपर्क करें:
किसान, प्राकृतिक खेती से जुड़ी जानकारी के लिए ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक हरोली, अंकुश शर्मा (मो. 94186-05353) और ऊना, विद्या नेगी (मो. 86298-68350) से संपर्क कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group