लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पार्वती घाटी में बुजुर्ग दंपती पर हमला , महिला की मौत, पति गंभीर

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / कुल्लू

रशोल गांव में दिल दहलाने वाली वारदात , मोबाइल चार्जर से गला घोंटकर हत्या

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के रशोल गांव में मंगलवार रात एक बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने मोबाइल चार्जर के तार से दंपती का गला घोंट दिया। इस हमले में 60 वर्षीय महिला गांगी देवी की मौत हो गई, जबकि उनके 65 वर्षीय पति धनी राम की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सूचना मिलने के बाद डीएसपी कुल्लू राजेश कुमार और मणिकर्ण के एसएचओ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छानबीन तेज कर दी है।

पुलिस के अनुसार, रशोल गांव में जनग के पास चाय की दुकान चलाने वाले दंपती पर रात में यह हमला हुआ। बुधवार सुबह किसी ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा और तुरंत जरी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया, जबकि पति की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हमलावरों द्वारा मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटने की बात सामने आई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू शवगृह में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वारदात को किसने अंजाम दिया। घटना के बाद पार्वती घाटी में सनसनी फैल गई है, और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें