लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजगढ़ के पारस पुंडीर सीनियर नेशनल वॉलीबॉल टीम का कर रहे हैं नेतृत्व

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / सिरमौर

जयपुर में 7 से 13 जनवरी तक हो रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता

राजगढ़ : राजगढ़ के भाणत गांव के युवा खिलाड़ी पारस पुंडीर सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता 7 से 13 जनवरी तक राजस्थान के जयपुर में आयोजित हो रही है। पारस, जो ऊना स्पोर्ट्स हॉस्टल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और डिग्री कॉलेज के छात्र हैं, अपनी टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से मिला मौका
प्रदेश टीम के चयन में हुए विवाद के बाद मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से दोबारा ट्रायल आयोजित किए गए थे, जिसमें पारस ने अपनी कड़ी मेहनत और कौशल के दम पर टीम में जगह बनाई। इससे पहले पारस ने अंडर-14 कबड्डी, अंडर-19 वॉलीबॉल और खेलो इंडिया में प्रदेश का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है।

राजगढ़ में जश्न का माहौल
पारस के राष्ट्रीय स्तर पर खेलने से राजगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्होंने अपने इस सफर का श्रेय अपने पिता और पहले कोच रणदीप ठाकुर और ऊना हॉस्टल के कोच तपन ठाकुर को दिया है। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी भूपेंद्र ठाकुर, रणदीप ठाकुर, अमन ठाकुर और जिला संघ के अध्यक्ष पृथ्वी राज इसे सिरमौर और राजगढ़ के लिए गौरव का क्षण मान रहे हैं।

पारस का प्रदर्शन न केवल क्षेत्रीय स्तर पर, बल्कि प्रदेश के लिए भी प्रेरणा बन रहा है। सभी ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें