HNN/किन्नौर
जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर स्थित रामपुर की अदालत ने चरस तस्करी मामले में दोष साबित होने पर दोषी को 6 माह की कैद और 5 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। दोषी को वर्ष 2020 में आनी के चौंठी के पास से गिरफ्तार किया गया था।
फैसले की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी कमल चंदेल ने बताया कि 1 जुलाई, 2020 को आरोपी ललित कुमार, निवासी कोठी भरोली, तहसील कुमारसैन को आनी के चौंठी से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से 190 ग्राम चरस बरामद की गई थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद पुलिस थाना आनी में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और कोर्ट में चालान पेश किया गया। अदालत में कुल 12 गवाहों के साक्ष्य दर्ज किए गए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने दोष साबित होने पर दोषी को 6 माह के कारावास और 5 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group