HNN/ शिलाई
जीवन के लिए पानी कितना महत्वपूर्ण है इसको लेकर शिलाई के चढेऊ नव युवक मण्डल ने अनूठा उदाहरण पेश किया है। “जल है तो कल है तथा वर्षा के जल का संरक्षण कैसे किया जाए इसको लेकर वॉल पेंटिंग अभियान चलाया गया। नव युवक मण्डल के अध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि जल ही जीवन मुहीम के तहत गांव के युवा साथियों द्वारा बावड़ियों, प्राकृतिक जल स्तोत्रों, सिंचाई टैंक आदि स्थानों पर जागरूकता के स्लोगन लगाए गए।
बताया कि जीवन में जल भगवान का दिया हुआ वह अनमोल खजाना है जिसका संरक्षण बहुत ज़रूरी है। बताया कि वर्षा ऋतू में पानी की बड़ी मात्रा व्यर्थ ही बह जाती है। अगर वर्षा के जल को छोटे छोटे पोंड बनाकर संरक्षित किया जाए तो उससे जमीन में पानी का स्तर भी बढ़ता है और जल का संग्रहण भी होता है। इसके साथ-साथ नव युवक मंडल के विवेक शर्मा, अजय ठाकुर, अरुण शर्मा, नितिन ठाकुर , मोन्टी, अभिषेक, बाबू राम, विक्रम इत्यादि ने बताया कि अपने प्राकृतिक जल स्तोत्रों को साफ़-सुथरा रखना भी हमारा नैतिक दायित्व है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बताया कि जल जीवन का सोना है जिसे भूलकर भी बर्बाद नहीं करना है। वहीँ, नव युवक मण्डल चढेऊ के द्वारा जल संरक्षण की इस अनूठी पहल को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भी इनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई है। उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम का कहना है कि नव युवक मण्डल के द्वारा जो जल सरक्षण अभियान चलाया गया है वह अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्तोत्र है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group