HNN/ चंबा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में चंबा-साहो मार्ग पर सरोथा नाला के समीप भारी भूस्खलन की वजह से सड़क पूरी तरह से धंस गई है। जिस कारण मार्ग बीती रात से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। उधर, लोक निर्माण विभाग को सूचना मिलते ही सड़क बहाली का कार्य युद्धस्तर पर चला दिया गया है।
वहीं इस भूस्खलन से दर्जनभर पंचायतों का जिला मुख्यालय चंबा से संपर्क टूट गया है और पाइप लाइन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार, चंबा-साहो मार्ग पर सरोथा नाले के समीप भारी भूस्खलन हो गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस भूस्खलन से पूरी सड़क धंस गई है। जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। हालांकि इस भूस्खलन में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। लोक निर्माण विभाग की ओर से तीन पोकलेन मशीनें, ने कम्प्रेशन मशीन लगवा कर रास्ते को बहाल किया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group