चंबा
शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की नई पहल
चंबा जिले के भरमौर, चुवाड़ी और चंबा शिक्षा खंडों के 20 प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए दो महीने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत उपमंडलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों और तहसीलदारों द्वारा चिन्हित स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही, छात्रों को गतिविधियों के माध्यम से नई शिक्षण तकनीकों के प्रति प्रेरित और जागरूक किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिक्षा में सुधार का उद्देश्य
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना है। इसके लिए विशेष प्रशिक्षित अध्यापकों, अभिभावकों और स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। बच्चों को नई-नई शिक्षण विधियों के माध्यम से शिक्षा को सरल और रोचक बनाया जाएगा।
अधिकारियों का सहयोग
बैठक में एडीएम अमित मेहरा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बलबीर सिंह और ओएसडी उमाकांत उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह और एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
सफलता के लिए रणनीति
प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्कूलों में विशेष गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को नई शिक्षण तकनीकों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा, शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए शिक्षकों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





