भरमौर के घरेड़ गांव में जमीनी विवाद कहासुनी से बढ़कर हिंसा में बदल गया और घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर अदालत से पांच दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है।
भरमौर
जमीनी विवाद में विवाद बढ़ा, डंडे के वार से गंभीर चोटें
जनजातीय उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत घरेड़ में 22 नवंबर को विवादित जगह पर लकड़ी रखने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर लकी और उसकी मां छुनको देवी ने पड़ोसी संजीव कुमार के सिर पर डंडे से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल संजीव कुमार आंगन में गिर पड़ा, जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए लेकर भरमौर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
उपचार के दौरान मौत, आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज
गंभीर हालत को देखते हुए संजीव कुमार को भरमौर से चंबा और वहां से मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया। सोमवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
फोरेंसिक टीम ने किए साक्ष्य एकत्रित, पुलिस रिमांड जारी
सोमवार को फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
अनसुलझे पहलुओं की जांच पर पुलिस का फोकस
एएसपी चंबा हितेश लखनपाल ने घटना की पुष्टि की और बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। पुलिस ने कहा कि जमीनी विवाद से उत्पन्न इस मामले के सभी तथ्यों को स्पष्ट करने के लिए विस्तृत जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





