लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

घुमारवीं में ढांक से गिरने से व्यक्ति की मौत

PARUL | Oct 12, 2024 at 9:49 pm

HNN/बिलासपुर

घुमारवीं उपमंडल के पनौल गांव में एक व्यक्ति की ढांक से गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गोरख सिंह (47) पुत्र लेखराम के रूप में हुई है।

मृतक के साले सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि गोरख सिंह जंगल में पशुओं को चारा लाने गया था, लेकिन जब वह काफी समय गुजरने के बाद वापस नहीं लौटा, तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की। उन्हें ढांक से गिरा हुआ पाया गया, जिसके बाद आनन-फानन में एम्बुलैंस की सहायता से घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घुमारवीं थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841