लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

घर से लापता हुए बुजुर्ग का शव गोबिंद सागर झील से बरामद

SAPNA THAKUR | Oct 22, 2021 at 10:13 am

HNN/ बिलासपुर

थाना झंडूता के तहत आने वाले रपैड-भंजवाणी के समीप गोबिंदसागर झील से एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है। कृष्णू राम (67) निवासी ध्वाल जिला मंडी 12 अक्तूबर घर से लापता था। परिजनों द्वारा बुजुर्ग को ढूंढने का प्रयास किया गया परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया।

आसपास के लोगों तथा रिश्तेदारों से भी बुजुर्ग के बारे में पूछताछ की गई परंतु जब कहीं से कुछ पता नहीं चला तो थक हार कर परिजन पुलिस चौकी सलापड़-मंडी में पहुंचे तथा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। इसी बीच किसी ने व्यक्ति का शव गोबिंदसागर झील में तैरता हुआ देखा।

लिहाजा इस बाबत जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने खबर की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841