HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा के परागपुर से सटे गांव लग बलियाना से एक व्यक्ति अचानक लापता हो गया। आठ अक्टूबर को घर से लापता हुए व्यक्ति का शनिवार को भी कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। हालांकि चंबापतन कालेश्वर महादेव पुल के निकट व्यक्ति की स्कूटी बरामद हुई है। लिहाज़ा अंदेशा जताया जा रहा है कि उसने ब्यास नदी में छलांग लगाई हो।
लिहाज़ा पुलिस मौके पर पहुँच गई है और व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी अनुसार 45 वर्षीय मुनीश कुमार पुत्र सुरेश कुमार आठ अक्टूबर को घर से कही लापता हो गया। परिजनों ने व्यक्ति की हर जगह तलाश की परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। आखिरकार थक हार कर व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना देहरा में दर्ज करवाई गई।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने जब व्यक्ति की तलाश शुरू की तो उसकी स्कूटी चंबापतन कालेश्वर महादेव पुल के निकट बरामद हुई। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि व्यक्ति ने ब्यास नदी में छलांग लगाई हो। जिसके चलते पुलिस टीम द्वारा रविवार को गोताखोर की टीम को मौके पर बुलाकर ढूंढने की कवायद शुरू कर दी है। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने पुष्टि की है।