HNN/ हरिपुरधार
जिला में कुत्तों की तादाद इतनी बढ़ गई है कि लोगों का सड़कों, गांव और बाजार में निकलना मुश्किल हो गया है। गली-मोहल्लों में आदमखोर कुत्तों के आतंक से दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग बच्चों को घर के बाहर खेलने जाने तक से डर रहे हैं। बता दे कि सिरमौर के नौहराधार गांव में एक आदमखोर कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। दोनों बच्चों के परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जानकारी के अनुसार, साढ़े 4 वर्ष का अथर्व अपने घर के बाहर खेल रहा था, इस दौरान कही से एक कुत्ता आया और बच्चे पर हमला कर दिया। हमले में बच्चे के अंगुली और सिर में चोटें आई है। इसी बीच कुत्ते ने दूसरी जगह जाकर एक सात साल की बच्ची रागिनी पर भी जानलेवा हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची की आँख को बुरी तरह से नोचा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तो को पकड़ने की गुहार लगाई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group