HNN / सोलन
जिला सोलन के नालागढ़ में शातिरों ने एक घर को निशाना बनाया और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। यह वारदात उस वक्त पेश आई जब परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे। वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिस घर में चोरी हुई वह राजेंद्र कुमार का था। राजेंद्र कुमार परिवार सहित अपने बेटे के पास चंडीगढ़ गया हुआ था। जब वह देर रात वापस घर पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए देखे। इसके बाद जब वह अंदर गए तो सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे।
पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि इन अलमारियों में सोने-चांदी के आभूषणों सहित लाखों की नकदी रखी हुई थी, जो चोरी हो गई है। उधर, डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस के पास चोरी की शिकायत आई है, जिसकी छानबीन की जा रही है।