HNN/ शिमला
महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए पीरन पंचायत के गांव ट्रहाई में सर्वसम्मति से ग्राम संगठन गठित किया गया जिसमें इस क्षेत्र के दस स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान पूनम को सर्वसम्मति से संगठन की प्रधान चुना गया।
विकास खंड मशोबरा की आईसीआरपी सुनिता ने बताया कि इस ग्राम संगठन का गठन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत किया गया है ताकि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होने बताया कि सरकार द्वारा एक स्वयं सहायता समूह को 50 हजार रूपये की राशि रिवोलविंग फंड के रूप में दी जाती है ताकि समूह की महिलाएं अपने घर के कार्य के अतिरिक्त अपने जीविकोपार्जन हेतु अपना रूचि के अनुरूप कार्य आरंभ कर सके।
ग्राम संगठन का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है ताकि महिलाएं समाज में सम्मानपूर्वक अपना जीवन यापन कर सके। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान किरण शर्मा, आईसीआरपी सीमा सेन, वार्ड सदस्य संतोष कुमारी और सतीश कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group