लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गोवा में 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म बाजार की धूम

Shailesh Saini | 27 नवंबर 2024 at 8:41 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अभिनेता शिव कार्तिकेय ने कहा कि दर्शकों की सीटी और ताली ही उनकी थेरेपी

HNN News गोवा

पर्यटन नगरी गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म बाजार की धूम मची हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महोत्सव में 208 फिल्में दिखाई जा रही हैं, जिनमें 145 फीचर फिल्म, 23 मध्यम अवधि की फिल्म, और 30 लघु फिल्म शामिल की गई हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

महोत्सव में पैनोरमा खंड की फिल्म हनु-मान का प्रदर्शन किया गया, जिसमें आधुनिकता और पौराणिकता का समायोजन दिखाया गया है। फिल्म के अभिनेता तेजा सज्जा ने कहा कि यह फिल्म उनके लिए भारत की संस्कृति और हनुमान के चरित्र को जन-जन तक ले जाने का एक सार्थक माध्यम है।

इसके अलावा, महोत्सव में तमिल अभिनेता शिव कार्तिकेय ने एक सत्र में कहा कि दर्शकों की सीटी और ताली ही उनकी थेरेपी है। उन्होंने अपने जीवन और करियर के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि सिनेमा हमेशा से उनका जुनून रहा है।

महोत्सव में फिल्म मिसेज का भी प्रदर्शन किया गया, जो महिलाओं की वैवाहिक जटिलताओं को पेश करती है। फिल्म की अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने कहा कि यह फिल्म अनगिनत महिलाओं के सपनों से जुड़ी हुई कहानी है।

फिल्म की निर्माता हरमन बावेजा ने कहा कि फिल्म निर्माण महिला केंद्रित या पुरुष केंद्रित से परे होकर कहानी प्रधान होता है, और इसमें किरदार की अहमियत होती है।

महोत्सव में फिल्म बाजार के अलावा कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। इनमें फिल्म निर्माण, फिल्म वितरण, और फिल्म प्रदर्शन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई है। महोत्सव में भारतीय और विदेशी फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों, और अभिनेताओं ने भाग लिया है।

बता दें कि यह फिल्म महोत्सव गोवा की कैपिटल पंणजी में आयोजित हो रहा है। हिमाचल नाऊ न्यूज़ की टीम भी गोवा पहुंची हुई है। फिल्म उत्सव को लेकर यहां दर्शकों में भी काफी उत्साह है। इस प्रमुख पर्यटन नगरी के अधिकतर बीच इन दोनों पर्यटकों से भी पूरी तरह लेवरेज हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]