HNN/ सोलन
जिला सोलन के पीपलूघाट के समीप गोलीकांड के मामले में मुख्य आरोपी को 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। आरोपी को कंडाघाट कोर्ट ने 3 दिनों तक पुलिस रिमांड में रखने का आदेश सुनाया है। पुलिस अब आरोपी से मामले की पूछताछ करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र कुमार ने मंगलवार को अपने ससुर, सास और साली को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
घटना के बाद पीड़ितों के परिजनों ने इस बाबत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। बता दे कि सुरेंद्र कुमार के साथ इस वारदात में रोहित भी शामिल था जो कि रिश्ते में बाप-बेटे लगते हैं। शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुख्य आरोपी सुरेंद्र कुमार बिलासपुर-शिमला एनएच पर भराड़ीघाट के समीप है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र कुमार को वहां से काबू कर लिया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरेंद्र कुमार को कोर्ट में पेश करने के बाद 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





