HNN/ पावंटा साहिब
जिला सिरमौर के उपमंडल पावंटा साहिब में पुलिस ने चोरी के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय जसवीर सिंह उर्फ जस्सी निवासी ज्वालापुर व 23 वर्षीय मुकेश निवासी नारीवाला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
दरसल, निहालगढ़ के कुलदीप सिंह पुत्र जीवन सिंह ने उपमंडल के अंतर्गत पुरुवाला थाना में गेहूं से भरा कट्टा चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था।पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। कुलदीप ने बताया कि जसवीर सिंह व मुकेश ने गेहूं का कट्टा चोरी किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपियों द्वारा इस तरह की घटना श्याम लाल के घर से भी अंजाम दी गई थी। उधर, पुलिस ने जसवीर व मुकेश को गिरफ्तार किया है। फिलहाल गेहूं के कट्टे की रिकवरी नहीं हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group