लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गेहूं से भरा कट्टा चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

Ankita | Apr 29, 2023 at 11:27 am

HNN/ पावंटा साहिब

जिला सिरमौर के उपमंडल पावंटा साहिब में पुलिस ने चोरी के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय जसवीर सिंह उर्फ जस्सी निवासी ज्वालापुर व 23 वर्षीय मुकेश निवासी नारीवाला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

दरसल, निहालगढ़ के कुलदीप सिंह पुत्र जीवन सिंह ने उपमंडल के अंतर्गत पुरुवाला थाना में गेहूं से भरा कट्टा चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था।पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। कुलदीप ने बताया कि जसवीर सिंह व मुकेश ने गेहूं का कट्टा चोरी किया है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपियों द्वारा इस तरह की घटना श्याम लाल के घर से भी अंजाम दी गई थी। उधर, पुलिस ने जसवीर व मुकेश को गिरफ्तार किया है। फिलहाल गेहूं के कट्टे की रिकवरी नहीं हुई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841