लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गुरदासपुर के बाढ़ पीड़ितों के लिए नाहन ने बढ़ाया मदद का हाथ, भेजी गई राहत सामग्री

Shailesh Saini | 11 सितंबर 2025 at 2:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिख सेवा जत्था अरदास के बाद गुरु महाराज का सेवा धर्म हुकमनामा लेकर हुए पंजाब के लिए रवाना

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन (सिरमौर):

हिमाचल प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश से जब पंजाब का गुरदासपुर जिला बाढ़ की चपेट में आया, तब नाहन के लोगों ने इंसानियत की मिसाल पेश की। मोहल्ला गोबिंदगढ़ की संगत और गुरुद्वारा दशमेश अस्थान के सहयोग से, बाढ़ प्रभावितों के लिए राशन और दवाओं से भरी एक गाड़ी भेजी गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस पहल में इंसानियत की सेवा के साथ-साथ भाईचारे की भावना भी साफ नज़र आई।राशन के साथ पशुओं के लिए भूसा भी भेजाइस राहत सामग्री में सिर्फ इंसानों के लिए राशन और दवाएं ही नहीं, बल्कि बाढ़ में फंसे पशुओं के लिए भूसा भी भेजा गया।

यह कदम दिखाता है कि इस मुहिम में हर जरूरतमंद की परवाह की गई। बड़ी बात तो है यह है कि यह राहत सामग्री मोहल्ला गोविंदगढ़ निवासियों और गुरुद्वारा दशमेश अस्थान के सहयोग से राशन समग्री जुटाई गई थी।

रवाना होने से पहले गुरुद्वारा दशमेश अस्थान में अरदास की गई। दरबार साहिब के रागी भाई लक्ष्मण सिंह जी ने पंजाब और हिमाचल, दोनों जगह आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए हिम्मत और साहस की दुआ मांगी।

उन्होंने संगत से अपील की कि मुश्किल की इस घड़ी में सबको मिलकर एक-दूसरे का साथ देना चाहिए।इस नेक कार्य में गुलशन सिंह, प्रताप सिंह, संजय सिंह, गुरनाम सिंह, अमृत सिंह, गुरदेव सिंह, कमल सिंह, सन्नी सिंह, दिलेर सिंह, गुरमान सिंह, कृष्णा सिंह, दीप सिंह, रोहित सिंह, गौतम सिंह और कुलविंदर सिंह सहित कई लोगों ने सहयोग किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]