HNN/ ऊना
जिला ऊना में पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा 39(1)(ए) एचपी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सदर थाना पुलिस की टीम समूरकलां के पास नाकाबंदी कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों के आधार पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने समूरकलां क्षेत्र में दबिश दी तो वहां शक के आधार पर हरजीत सिंह पुत्र भगवान दास निवासी होशियारपुर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी से देसी शराब की 12 बोतलें बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





