लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा हिमाचल, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सिंगापुर रवाना किए 70 शिक्षक

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 13 अप्रैल 2025 at 7:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

वैश्विक अनुभव से शिक्षकों की क्षमता में होगा इजाफा, विद्यार्थियों को मिलेगा सीधा लाभ

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को प्रदेश के 70 शिक्षकों को सिंगापुर की शैक्षणिक यात्रा पर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश 2032 तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाला देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सिंगापुर की प्रिंसिपल्स अकादमी से करार
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सिंगापुर की प्रतिष्ठित प्रिंसिपल्स अकादमी के साथ करार किया है। इसके तहत शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस यात्रा से शिक्षकों के ज्ञान और कौशल में इजाफा होगा और इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा।

हिमाचल के बच्चों का पढ़ाई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने कहा कि असर रिपोर्ट 2025 के अनुसार हिमाचल प्रदेश के बच्चों का पढ़ने का स्तर देश में सर्वश्रेष्ठ है। इसके अलावा राज्य स्तर पर किए गए सर्वे में भी बच्चों के स्तर में बेहतरी देखी गई है।

पाठ्यक्रम में बदलाव की आवश्यकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान विषय को शामिल किया जाएगा। साथ ही शिक्षा नीति में बदलाव कर छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा में बदलाव की प्रक्रिया के साथ-साथ शिक्षकों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस शैक्षणिक यात्रा से लौटने के बाद शिक्षक अपने अनुभव विद्यार्थियों से साझा करेंगे।

267 शिक्षक पहले ही सिंगापुर भेजे जा चुके
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि अब तक प्रदेश सरकार द्वारा 267 शिक्षकों को सिंगापुर भेजा जा चुका है। यह पहल हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था को नया स्वरूप देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

विद्यार्थियों को भी विदेश में भेजा जाएगा
शिक्षा मंत्री ने कहा कि भविष्य में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी विदेश में शैक्षणिक यात्रा पर भेजा जाएगा।

अधिकारियों की मौजूदगी
इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी, शिक्षा सचिव राकेश कंवर, अतिरिक्त निदेशक बीआर शर्मा, राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]